मकान में मिला मां-बेटी का शव: बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी सूचना, पुलिस बोली मां-बेटे में चल रहा था प्रॉपर्टी विवाद...
लंका थाना अंतर्गत नरिया इलाके में मकान में मां-बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. घर के अंदर से बदबू आने पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. दोनो के हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बताया की मां और छोटे बेटे में प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के लंका थाना अंतर्गत नरिया इलाके में मकान में मां-बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. घर के अंदर से बदबू आने पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी होते मौके पर संकटमोचन चौकी प्रभारी पहुंचे. मकान के अंदर का दृश्य देखकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में पुलिस को लेकर आक्रोश है, जनता का कहना है की रात्रि में पुलिस गश्त नहीं होती है.
जमीन का विवाद आया सामने
मिली जानकारी के अनुसार लंका के नरिया प्राथमिक विद्यालय के पास एक मकान से बुधवार दोपहर जब दुर्गन्ध आने लगी तो इलाके के लोगो ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो वहां दो महिलाओं के शव निवस्त्र अवस्था में मिले. स्थानीय लोगों ने महिलाओं की शिनाख्त सुनीता पांडेय (56) और उनकी बेटी दीपिका पांडेय (28) के रूप में की है. दोनों महिलाओं की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार सुनीता पांडेय के पति बिजली विभाग में कार्यरत हैं. प्रारंभिक जानकारी में प्रॉपर्टी विवाद की बात भी सामने आ रही है.
छोटे बेटे से चल रहा था मां का विवाद
एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया की पुलिस दूसरे रास्ते से अंदर घुसकर दरवाजा खोली तो क्षत- विक्षत शव मिला है. मृतक महिला के दो बेटे है. बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है, जबकि छोटा चोलापुर में एक मुर्गी फार्म पर काम करता है और नशे का आदी है. जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया है की घटना 3 जुलाई की हो सकती है, क्योंकि 2 तारीख तक के अखबार पढ़े गए है, जबकि 3 तारीख से अखबार छुआ नहीं गया है.
एडिशनल सीपी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही शव पर चोट की पुष्टि हो पाएगी. शव में कीड़े पड़ गए है. जांच में यह तथ्य सामने आया है की मां और छोटे बेटे के बीच संबध ठीक नहीं थे और वह अपनी प्रॉपर्टी बेचना चाहता था. बड़ा बेटा अपनी प्रॉपर्टी बेच चुका था. 7 जुलाई को छोटे बेटे के खाते में 1 लाख रुपए भी आए है. जांच की जा रही है, शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा.