कसा शिकंजा: शाइन सिटी के CMD-MD और डायरेक्टर पर दर्ज हुआ गैंगेस्टर, UP में दर्ज है 285 मुकदमें, जुटाया जा रहा संपत्तियों का ब्यौरा...
वाराणसी,भदैनी मिरर। शाइन सिटी कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राशिद नसीम, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) आसिफ नसीम और जेल में बंद डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव के खिलाफ मंगलवार को वाराणसी के कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दुबई में छुप कर रह रहे राशिद और आसिफ पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार डायरेक्टर अभिताभ श्रीवास्तव
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि बंगाल, बिहार, राजस्थान और झारखंड में हमारी टीमें लगातार दबिश देकर आरोपियों की धरपकड़ कर रही हैं। अब शाइन सिटी कंपनी की संपत्तियों को चिह्नित कर उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा। इस फ्रॉड कंपनी के साथ जुड़ कर आमजन का जो भी लोग पैसा हड़पे हैं, वह बच नहीं पाएंगे।
प्रदेश भर में दर्ज है 285 मुकदमें
ज्ञातव्य हो कि, शाइन सिटी कंपनी के ऊपर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 285 मुकदमें दर्ज है। कंपनी के कर्ताधर्ता राशिद नसीम और उसका भाई आसिफ नसीम लगभग 3 साल देश छोड़ कर दुबई भाग गए है। लेकिन दोनों आज भी अपने एजेंट्स और करीबियों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में रहते हैं। दोनों भाइयों और उनसे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी न होने पर हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्रदेश के पुलिस अफसरों को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद शाइन सिटी कंपनी से जुड़े लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हाइकोर्ट के आदेश पर शाइन सिटी कंपनी से जुड़े मामलों की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) कर रहा है।