#Photos स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन की अटूट कतार दूसरे दिन भी जारी, जिला प्रशासन मुस्तैद होकर करवा रही सुगम दर्शन...

धनतेरस पर चार दिनों तक होने वाली स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन की कतार रविवार को अटूट रही, वह श्रद्धालु पूरी रात कतार में बैठे रहे. सोमवार सुबह जैसे ही पट खुला लगातार दर्शन पाकर भक्त निहाल हो रहे है.

#Photos स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन की अटूट कतार दूसरे दिन भी जारी, जिला प्रशासन मुस्तैद होकर करवा रही सुगम दर्शन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड के बाद पहली बार स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन को लगी भक्तों की लंबी कतार धनतेरस को अटूट रही. प्रशासन ने मंदिर के कपाट को एक घंटे ज्यादा समय तक खुलवाया लेकिन कतार खत्म न हुई तो श्रद्धालु अन्न-धन खजाना पाने को कतार में ही रविवार की रात बैठ गए. सोमवार सुबह पुनः जैसे ही माता के दर्शन को पट खुला वैसे ही श्रद्धालु सुबह से पुनः दर्शन को लालायित दिखे. न किसी के चेहरे पर थकान और न ही किसी बात की टीस! बस सबके मन में 'जगदंबा के दर्शन' का भाव रहा.

रविवार से कतार में खड़ी महिला भक्त शांति का कहना है की वह तो माता के दर्शन के लिए आई थी, दर्शन मिलने के बाद सब सफल हो गया. उनका कहना था की मनुष्य शरीर पाकर दर्शन भी न किए तो क्या किए. स्थान की प्रधानता होती है, ऐसे में कई वर्षों से अन्नपूर्णा माता के दर्शन को आते है और आते रहेंगे. दर्शन के बाद मिले माता के खजाने में 'अठन्नी' का सिक्का और धान के लावे को माथे पर लगाते हुए कहा बड़े भाग्य से यह प्रसाद मिलता है और सदैव मिलता रहे यही कामना है.

वहीं, मंदिर प्रशासन के वालेंटियर और जिला प्रशासन की टीम सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए दूसरे दिन भी डटी हुई है. सुचारू रुप से दर्शन चालू है. पहले दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन को कष्ट झेलना पड़ा था लेकिन आज दूसरे दिन दर्शन पूजन सुचारु रुप से चल रहा है.