लेजर शो और आतिशबाजी देखने को ठहर गए लोगों के कदम, हर कोई किया नजारे को कैमरे में कैद, देखें 10 तस्वीरें...

देव दीपावली की अद्भुत छटा निहारने को घाट पहुंचे लोगों के कदम उस वक्त ठहर गए जब  चेत सिंह घाट पहली बार लाइव चरित्रों पर आधारित 20 लेजर प्रोजेक्टर्स द्वारा 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो शुरु हुआ.

लेजर शो और आतिशबाजी देखने को ठहर गए लोगों के कदम, हर कोई किया नजारे को कैमरे में कैद, देखें 10 तस्वीरें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देव दीपावली की अद्भुत छटा निहारने को घाट पहुंचे लोगों के कदम उस वक्त ठहर गए जब  चेत सिंह घाट पहली बार लाइव चरित्रों पर आधारित 20 लेजर प्रोजेक्टर्स द्वारा 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो शुरु हुआ. उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय द्वारा माँ गंगा के संगीतमय अवतरण की यात्रा शुरु हुई तो दर्शकों के मानस पटल पर अमिट स्मृति छोड़ गया. इसके साथ ही लेजर और लाईट मल्टीमिडिया शो भी जनता को खूब भाया.

इसके बाद जब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने रेत पर ग्रीन आतिशबाजी शुरु हुई तो सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. आतिशबाजी देख सभी के मुंह से वाह निकल पड़ा. सभी एक जगह ठहर कर इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते रहे.