हेलीकाप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ शिव भक्तों का स्वागत, सत्कार देखकर निहाल हुए श्रद्धालु...

वाधिदेव महादेव के अतिप्रिय मास श्रावण के प्रथम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर में बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचे कांवरियों व श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

हेलीकाप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ शिव भक्तों का स्वागत, सत्कार देखकर निहाल हुए श्रद्धालु...
वाराणसी,भदैनी मिरर। देवाधिदेव महादेव के अतिप्रिय मास श्रावण के प्रथम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर में बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचे कांवरियों व श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष गुंजायमान रहा। बाबा दरबार में भव्य स्वागत, सत्कार से भक्त निहाल हो गए।

सावन के प्रथम सोमवार को बाबा के दर्शन व जलाभिषेक के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं व कावरियों की लाइन लग गई थी । भोर में मंगला आरती के साथ दर्शन व जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ। दोपहर के वक्त हेलीकाप्टर से भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। पुलिस लाइन हेलीपैड से मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उड़ान भरी। हेलीकाप्टर लगभग 15 मिनट तक कारिडोर के ऊपर मंडराता रहा।

सीएम योगी ने दिया था यह निर्देश
बता दें की योगी सरकार ने कांवरियों व बाबा का जलाभिषेक करने काशी में आने वाले भक्तों के विशेष स्वागत का निर्देश दिया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का भ्रमण कर सावन की तैयारी का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया था। ऐसे में शिव भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।