मुमुक्षु भवन पहुंचे 6 वृद्ध: मोक्ष की चाह में करेंगे काशीवास, श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुरु हुई सेवा...
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में बुजुर्गों के लिए मुमुक्षु भवन की सेवा शुरु कर दी गई है. जहां बुजुर्ग मोक्ष की इच्छा में काशीवास करेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम में नवनिर्मित मुमुक्षु भवन का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पूजा-पाठ कर विधि विधान से शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्थानों से आए छह वृद्धजनों का तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.
शुभारंभ के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि काशी में मृत्यु भी मोक्ष माना जाता है. इस परंपरा के निर्वहन को देखते हुए ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में मुमुक्षु भवन का निर्माण कराया गया है. इसका संचालन तारा संस्थान द्वारा किया जा रहा है. शुभारंभ के दिन लखनऊ की महिला कविता श्रीवास्तव (69), शिव कॉलोनी, संतोष नगर उदयपुर के चंद्रशेखर शर्मा (73), वेजापुर अहमदाबाद के परमार चांदूलाल (79), कृष्णा आश्रम उदयपुर के बद्री प्रसाद अग्रवाल (88), इंदिरा नगर लखनऊ की कुमकुम जायसवाल (69) और सिसोला देलपाल की बूंदी के मोहन लाल (64) काशीवास के लिए आये हैं. इस भवन की क्षमता छत्तीस बेड की है जहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
इस समारोह में मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, अर्चक राजेश उपाध्याय और पंडित नीरज पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.