बाल विद्यालय स्कूल में हुआ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन...

मंगलवार को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की डोमरी, पड़ाव शाखा में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ

बाल विद्यालय स्कूल में हुआ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  मंगलवार को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की डोमरी, पड़ाव शाखा में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि अमित कुमार गुप्ता जी, सहायक निदेशक, भारत पर्यटन वाराणसी, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की संचालिका डॉ जयशीला पांडेय ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 इसके बार बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा गायन, नृत्य, ताइक्वांडो, योगा, जूडो, स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग, आदि कलाओं का मंचन किया गया। साथ ही क्राफ्ट, पाक कला, चित्रकला, मेहंदी आदि अनेकों कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही शिक्षणेत्तर कार्यों में भी निपुणता हासिल करना चाहिए। जिससे वे स्वावलंबी बन सकें। उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। 

इस अवसर पर मोनालिसा सिंह, पर्यटन विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, बाल विद्यालय प्रह्लादघाट की प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय के प्रवक्तागण व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक गण एवं बच्चे उपस्थित रहें।