CBSE बोर्ड एग्जाम में BNS इंग्लिश स्कूल के छात्रों का दबदबा कायम...
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधन गदगद है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नरिया (लंका) स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल का दबदबा कायम है. कक्षा दसवीं और बारहवीं में 98% तक छात्रों ने अंक हासिल किए है. यह जानकारी स्कूल के निदेशक संदीप सिंह ने दी. उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की निरंतर स्कूल पठन-पाठन को लेकर सजग रहता है. स्कूल की फैकल्टी प्रशिक्षित और अनुभवी है.
संदीप सिंह ने बताया की कक्षा दसवीं में दिव्यांशु यादव ने 98%, श्रेयांस राय ने 93%, रितु पटेल ने 92%, आरुष सिंह ने 91% के आलावा सभी छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल किया है.
(बीएनएस इंग्लिश स्कूल के कक्षा बारहवीं के टॉपर)
वहीं बारहवीं में भी छात्रों का बेहतर परफॉर्मेंस रहा. उन्होंने बताया की मूल राज ने 98%, प्रांजल त्रिपाठी ने 91%, आरुषि सिंह ने 90%, विदुषी टंडन ने 88%, पलक सिंह ने 88%, ज्योति सिंह 86% अमित कुमार ने 85%, साहिल तिवारी 80% सहित सभी विद्यार्थियों ने बेहतर अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है.