प्रचंड गर्मी का प्रकोप: कक्षा आठवीं तक के स्कूल 16 मई से करने के आदेश...
उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है इसे देखते हुए अब स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी करने शुरू कर दिए है. वाराणसी में जिलाधिकारी ने सोमवार को छुट्टी का आदेश जारी कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जनपद के सभी कक्षा आठ तक के स्कूलों को 16 मई से बंद करने का आदेश दिया है. इस आदेश की कॉपी बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने सभी स्कूलों को भेजते हुए इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है.
बीएसए ने बताया है की यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई और सभी निजी स्कूलों पर भी लागू होगा. बीएसए के अनुसार इस दौरान स्कूलों के टीचर, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मचारी पहले से घोषित समय पर स्कूल आएंगे और विभागीय कार्यों को निबटाएंगे. आधार नामांकन, परिवार सर्वेक्षण, स्कूल चलो अभियान आदि का काम चलता रहेगा.