#Video कंफ्यूजन हुआ दूर 26 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, बैठक में इन वजहों से लिया गया निर्णय...

काशी में देव दीपावली 26 या 27 नवंबर को मनाया जायेगा इसको लेकर कंफ्यूजन दूर हो गया है. काशी विद्वत परिषद ने बैठक कर इसका निर्णय ले लिया है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। देव दीपावली की तिथि को लेकर काशी विद्वत परिषद ने कंफ्यूजन को दूर किया है. अब देव दीपावली 26 नवंबर को मनाई जायेगी, काशी के ज्योतिषियों के मुताबिक कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा को मनाई जाएगी. उदया तिथि या मध्यायन व्यापिनी यानि 27 नवंबर को नहीं मनाई जाएगी.

बता दें, पहले 26 और 27 नवंबर को देव दीपावली मनाने को लेकर संशय व्यापत था. काशी विद्वत परिषद, ज्योतिष और धर्म शास्त्र प्रकोष्ठ की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. इसमें ज्योतिष गणना के अनुसार 26 नवम्बर को देव दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया.

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री रामनारायण द्विवेदी के मुताबिक तिथियों पर चर्चा हुई. फिर तय हुआ की उदया तिथि या मध्यान व्यापिनी को छोड़कर ही देव दीपावली मनाई जायेगी. मान्यता अनुसार इसकी तिथि प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा होगी. क्योंकि भगवान शिव ने संध्या काल में त्रिपुरासुर का वध किया था. तब सभी देवों ने काशी के देवालयों में दीपावली मनाई थी. इसलिए धर्म सिंधु और निर्णय सिंधु ग्रथों के अनुसार त्रिपुरोत्सव 26 नंबर को मनाया जाएगा. बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय सहित दर्जनों विद्वान मौजूद रहे.