सोमवार से शुरु हो रहा शारदीय नवरात्र, जाने किस पर सवार होकर आएंगी मां और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त...

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार 26 सितम्बर से हो हो रहा है. आइए तो हम ये जानते हैं कि इस बार नवरात्रि कितने दिन की होगी. पहले दिन कलश स्थापना कब करेंगे.

सोमवार से शुरु हो रहा शारदीय नवरात्र, जाने किस पर सवार होकर आएंगी मां और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त...

वाराणसी भदैनी मिरर। शारदीय नवरात्रि 2022 का शुभारंभ सोमवार 26 सितम्बर से होगा. पहले दिन अलईपुरा स्थित माँ शैलपुत्री माता के विग्रह का पूजन होगा. 

ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी के अनुसार नवरात्रि पूरे नौ दिन का होगी. गृहस्थ सोमवार सुबह से 10:19 बजे तक कलश स्थापना कर सकते हैं. इसके अलावा सुबह 11:54 से 12:42 बजे तक अभिजीत मुहुर्त है.


माता का आगमन और प्रस्थान दोनों ही गज से हो रहा है, इस नाते भाग्य फल भी बेहतर होगा. वर्षा अच्छी होगी जिससे धन-धान्य का उत्पादन भी अच्छा होगा. किसी चीज की कमी नहीं होगी.