व्यापारी से बदमाशों ने की चेन स्नेचिंग, CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...
लंका थाना क्षेत्र के अशोकपुरम कॉलोनी में दिनदहाड़े हौसला बुलंद बदमाश सौरभ सिंह से उन्हीं के घर के बाहर गेट से चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए।
वाराणसी,भदैनी मिरर।लंका थाना क्षेत्र के अशोकपुरम कॉलोनी में दिनदहाड़े हौसला बुलंद बदमाश सौरभ सिंह से उन्हीं के घर के बाहर गेट से चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए। सौरभ सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह वह सब्जी लेकर अपनी गाड़ी से घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान उनका पीछा करते हुए दो संदिग्ध पल्सर बाइक से उनके पीछे ही उनके घर तक पहुंचे और उनसे किसी अनिल शर्मा मार्बल वाले के बारे में पूछने लगे। उन्होंने घर के थोड़ी दूरी पर रास्ता दिखाकर बताया और वहां पूछने को कहा तभी उनमें से एक व्यक्ति ने उनके गले में पड़ी चेन छीन ली और दोनों बाइक से फरार हो गए।
सौरभ ने बताया की उन्होंने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन एक बदमाश के पीछे पैंट में हथियार होने का आभास होने पर वह उनके पीछे ज्यादा दूर तक नहीं जा सके। सौरभ ने बताया की वह चंदौली रहते है और सिर्फ शनिवार और रविवार को घर पर रहते हैं और हर शनिवार की सुबह सब्जी लेने जाते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि बदमाशों ने पहले से ही रेकी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि छीनी गई चेन लगभग 35 ग्राम की थी। जिसकी कीमत लगभग 2 से ढाई लाख रुपए थी।
घटना की सूचना सौरभ ने तत्काल लंका थाने पर थी। सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उन्हे दिखाया जिसमें उन्होंने बदमाशों की पहचान भी की। सौरभ ने बताया की बदमाशों में एक ने हेलमेट और दूसरे ने मास्क लगा रखा था इसलिए उनकी ठीक से पहचान नहीं हो सकी है। तहरीर के आधार पर लंका पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. डीसीपी काशी जोन ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन कर दिया है.