भदैनी सामूहिक हत्याकांड: एमसीए पास विशाल को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, घर आने से पहले यहां गया था बड़ा भतीजा
भदैनी में हुए सामूहिक हत्याकांड को 7 दिन बीत जाने के बाद अब तक वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस खोज नहीं पाई है. पुलिस को साक्ष्य मिले है कि विशाल उर्फ विक्की तीर्थस्थल पर दर्शन-पूजन कर वाराणसी घर पहुंचा था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भदैनी के सामूहिक हत्याकांड का आरोपी माना जा रहा बड़ा भतीजा एमसीए पास विशाल उर्फ विक्की को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की 10 टीमें नहीं खोज पा रही है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अहमदाबाद, मुंबई, बंगलूरू, दिल्ली और तमिलनाडु तक गई पुलिस टीम के हाथ खाली है. पुलिस सरगर्मी से विशाल उर्फ विक्की की तलाश में जुटी है.
संबंधित खबर: भदैनी सामूहिक हत्याकांड: पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिल सुराग, बड़े भतीजे का नहीं चल सका पता
जांच कर रही पुलिस टीमों को ऐसे साक्ष्य मिले है कि विशाल उर्फ विक्की दर्शन-पूजन करते हुए दीपावली में घर आया था. घर आने से पहले विशाल उर्फ विक्की के केदारनाथ, बद्रीनाथ और जम्मू जाने से संबंधित साक्ष्य मिले हैं. फिलहाल छोटा भतीजा जुगनू पुलिस की देखरेख में ही है. एकांत रहने वाले विशाल उर्फ विक्की के बारे में रिश्तेदार भी कुछ खास नहीं बता पा रहे है. भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेंद्र, सुबेद्र व गौरांगी का शव गत पांच नवंबर को उनके घर में मिला था. पांचों की गोली मार कर हत्या की गई थी. वारदात के बाद से ही राजेंद्र के छोटे भाई कृष्णा का बड़ा बेटा विशाल लापता है.
वहीं, अब प्रॉपर्टी के हिस्सेदारों की भी चर्चा होने लगी है. राजेंद्र की मां शारदा देवी ने बताया कि राजेंद्र की प्रॉपर्टी में दोनों पौत्रों विशाल और जुगनू की हिस्सेदारी होगी. राजेंद्र के मकान से करीब ₹ 10 लाख प्रतिमाह किराया उतरता है. उन्होंने यह भी बताया कि छोटे बेटे कृष्णा और छोटी बहू बबिता की हत्या के बाद उनके तीनों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई राजेंद्र ने कराई. मगर तीनों बच्चों से राजेंद्र के व्यवहार अच्छे न थे. विशाल की अकारण ही पिटाई कर देते थे.