डॉट पेन के वरिष्ठ चित्रकार वेद प्रकाश मिश्र का निधन, कलाकारों में शोक की लहर
डॉट पेन से कलाकृतियों में जान फूंकने वाले वरिष्ठ चित्रकार वेद प्रकाश मिश्र का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने अपने अस्सी स्थित आवास पर ही अंतिम सांस ली.
वाराणसी, भदैनी मिरर। डॉट पेन की चित्रकारी से कलाकृतियों में जान डालने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के दृश्य कला संकाय के पूर्व वरिष्ठ चित्रकार वेद प्रकाश मिश्रा का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 71 वर्ष की अवस्था में अस्सी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार रात हरिश्चंद्र घाट पर हुआ.
वेद प्रकाश मिश्र बीएचयू से 10 साल पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने डॉट पेन के माध्यम से पूरे विश्व में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे. वह संकट मोचन संगीत समारोह में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विगत कई वर्षों से कर रहे थे. "भदैनी मिरर" द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रंगोली-पेंटिंग कार्यक्रमों में वह निर्णायक की भूमिका में होते थे. वेद प्रकाश मिश्र को ललित कला अकादमी, लखनऊ व राष्ट्रीय चित्रकार सम्मान से भी सम्मानित किया किया गया था. फ्रांस सरकार ने उन्हें फ्रांसीसी चित्रकार सम्मान से भी नवाजा है. उनके निधन से काशी के कलाकार और साहित्यकार मर्माहत हैं. बता दें, वरिष्ठ चित्रकार वेद प्रकाश मिश्र वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रशेखर मिश्र के पुत्र थे. वह जिंदादिल और खुशमिजाज किस्म व्यक्तित्व के धनी थे.