भीड़भाड़ न हो इक्कठा: मोहर्रम पर शासनादेश पालन कराने को सड़क पर उतरी पुलिस, की यह अपील...

भीड़भाड़ न हो इक्कठा: मोहर्रम पर शासनादेश पालन कराने को सड़क पर उतरी पुलिस, की यह अपील...


वाराणसी, भदैनी मिरर। मोहर्रम को लेकर कमिश्नरेट पुलिस बुधवार की शाम एक साथ सभी क्षेत्रों में उतरकर शासनादेश बताया और अपील किया की किसी हाल में भीड़ इक्कठा न होने पाए। एडीसीपी, एसीपी और थानेदार संग चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। 

मुस्लिम बाहुल्य पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि शासनादेश की जानकारी पीस कमेटी की बैठक कर पहले बता दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। घरों में ताजिएदारी करने पर कोई रोक नहीं रहेगी। किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़भाड़ नहीं रहेगी। चेतगंज, सिगरा, भेलूपुर, जैतपुरा थाना क्षेत्र में अधिकारियों संग प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज संग पुलिस गश्त करने के साथ ही उनसे अपील कर रही है।