प्रबुद्धजनों संग CP की बैठक: 7 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, ट्रैफिक व्यवस्था पर हुई चर्चा...

आगामी दुर्गापूजा और देव दीपावली को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने काशी के बुद्धिजीवियों संग अपने कैंप कार्यालय में बैठक की.

प्रबुद्धजनों संग CP की बैठक: 7 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, ट्रैफिक व्यवस्था पर हुई चर्चा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी दुर्गापूजा और देव दीपावली को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने काशी के बुद्धिजीवियों संग अपने कैंप कार्यालय में बैठक की. इस दौरान सीपी ने कहा की देव दीपावली अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना चुका है. ऐसे में काशी के मानिंद लोगों के सहयोग से ही हम उसे बेहतर बना सकते है. बैठक में एडिशनल सीपी संतोष सिंह के अलावा पद्म श्री राजेश्वर आचार्य, महंत संकटमोचन प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र, चिकित्सक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र, कवि सांड बनारसी, हरिराम द्विवेदी के अलावा अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे.

बैठक में चर्चा का रहा यह मुद्दा

प्रशासनिक बैठक में देव दीपावली से जुड़ी समितियां भी मौजूद रही. बैठक में निर्णय लिया गया की 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण है, इसलिए काशी में देव दीपावली 7 नवंबर को मनाई जाएगी. 

देव दीपावली पर घाट पर मेला और सड़क पूरी तरह जाम रहता है. इसके लिए जगह जगह वाहनों को पार्किंग व्यवस्था देकर घाट से सटे मार्गों पर जाने से रोके.

काशी के बुद्धिजीवियों ने यह निर्णय लिया की लोकल जनता से अपील की जाए की वह शाम 5 से 10 तक वाहनों के इस्तेमाल कम से कम करें.

प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने कहा की घाट से ट्रामा सेंटर को जोड़ने वाली सड़कों को खाली रखा जाए ताकि किसी अनहोनी पर पीड़ित को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके.

सभी के राय को सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा की आपके सुझाओं को अमल में लाया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूर्व से बेहतर शहर की व्यवस्थाएं रहेंगी. पुलिसकर्मी जनता से फ्रेंडली व्यवहार कर रहे है. आगे इसके सार्थक परिणाम आयेंगे. महंत संकटमोचन प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने कहा की कमिश्नरेट पुलिस इस समय बेहतर काम कर रही है. बौद्धिक लोगों से संवाद करने से प्रशासन को भरपूर सहयोग मिलेगा और काशी का स्वरुप बेहतर होगा.