आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में 13वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आज 13वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आज 13वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. नौशाद अहमद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच, भारतीय फुटबॉल और हॉकी टीम तथा एसोसिएट प्रोफेसर, शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय, धानापुर, चंदौली, द्वारा की गई।
महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, एवं प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय की निदेशक ने मुख्य अतिथि डॉ. नौशाद अहमद का अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मान किया।
प्रथम दिन के कार्यक्रमों में छात्राओं ने बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो, खो-खो, चेस और शॉट–पुट जैसी खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ. लक्ष्मी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में डॉ. रजनी श्रीवास्तव, चंदन चौधरी, संतोष तिवारी, चंद्रदीप सिंह, अभिनंदन मिश्रा, विकास, दीपक कुमार गुप्ता, वरुण अग्रवाल, डॉ. सुनीति गुप्ता, लवकेश तिवारी, प्रतिभा गुप्ता, वैशाली पाण्डेय, डॉ. प्रतिमा राय, और ऋचा शुक्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता को महाविद्यालय के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया गया, जिसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से छात्राओं के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है।