निलंबित हुआ घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार दरोगा, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल...

डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार दरोगा को निलंबित कर दिया है. उधर दरोगा को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

निलंबित हुआ घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार दरोगा, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम द्वारा ₹20 हजार लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए राजातालाब चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. उधर आरोपी दरोगा की करतूत उजागर होने के बाद गोमती जोन के डीसीपी विक्रांत वीर ने उसे निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए है.

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई की टीम में सोमवार को राजातालाब चौकी से प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला को ₹20 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था. आरोप है कि दरोगा धर्मेंद्र राजातालाब थाने में दर्ज एक मुकदमे की धारा कम करने और गिरफ्तारी न करने के लिए आरोपियों से ₹20 हजार की रिश्वत मांगनी शुरू की थी, किसी तरह से मामला ₹20 हजार में तय हुआ था. दरोगा धर्मेंद्र के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज कराकर उसे पुलिस को सौंप दिया गया था.

बता दें, मौजूदा समय में जिला कारागार में राजातालाब चौकी प्रभारी रहे धर्मेंद्र शुक्ला सहित 10 पुलिसकर्मी निरुद्ध है. इन 10 पुलिस कर्मियों में तीन दरोगा, एक हेड कांस्टेबल, तीन कांस्टेबल, एक होमगार्ड और दो जीआरपी कर्मी शामिल है.