वाराणसी में दहेज उत्पीड़न मामले में महिला दरोगा ने मांगा था 10 हजार रुपए रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा
एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को लंका थाना अंतर्गत महिला रिपोर्टिंग चौकी पर कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. महिला सब इंस्पेक्टर अनोभा तिवारी 2019 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं. एंटी करप्शन टीम महिला दरोगा को कैंट थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज करवा रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को लंका थाना अंतर्गत महिला रिपोर्टिंग चौकी पर कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. महिला सब इंस्पेक्टर अनोभा तिवारी 2019 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं. एंटी करप्शन टीम महिला दरोगा को कैंट थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.
महिला सब इंस्पेक्टर अनोभा तिवारी ने दहेज उत्पीड़न के मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस सम्बन्ध में लक्सा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरी बाग निवासी राजीव शर्मा ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पुत्री ने लंका थाने में दहेज़ उत्पीड़न के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसकी विवेचना महिला दरोगा अनोभा तिवारी कर रही है. मुकदमें में करवाई के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रही है. शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की. जिसके बाद एंटी करप्शन ने टीम गठित कर महिला दरोगा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. बता दें कि महिला दरोगा वर्ष 2019 में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाई है.
गिरफ्तार करने वाली एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक सहवीर सिंह, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल आरती सिंह, हेड कांस्टेबल विशाल उपाध्याय, हैड कांस्टेबल सुमित कुमार भारती, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार यादव, कांस्टेबल आशीष शुक्ला, हेड कांस्टेबल चालक अश्विनी कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल चालक विजय कुमार ने भूमिका निभाई.