वाराणसी में सकुशल अदा की गई अलविदा जुमें की नमाज, अकीदतमंदों ने मांगी अमन चैन की दुआ

Goodbye Friday prayers were performed safely in Varanasi the faithful prayed for peace. वाराणसी में अलविदा का जुमा सकुशल संपन्न हुआ. अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआ की.

वाराणसी में सकुशल अदा की गई अलविदा जुमें की नमाज, अकीदतमंदों ने मांगी अमन चैन की दुआ

वाराणसी,भदैनी मिरर। जामा मस्जिद नदेसर, वरुणापुल, बीच वाली मस्जिद कचहरी, मस्जिद दायम खां पुलिस लाइन चौराहा, मस्जिद वरुणापुल, मस्जिद नवाब टोंक गिलट बाजार, मस्जिद हकाक टोला, मस्जिद उस्मानियां, नई सड़क की मस्जिद लंगड़े हाफिज, खजूर वाली मस्जिद समेत जिले की ग्रामीण और कमीशनरेट क्षेत्र के अभी मस्जिदों में शांति पूर्ण ढंग से अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। सड़कों पर नमाज अदा न करने के आदेश का पूरा पालन किया गया। अकीदतमंदों ने सड़कों की बजाय मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की। मस्जिदों के आसपास स्थानीय पुलिस बल के अलावा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की पैनी नजर रही। 

मुस्लिम बहुल इलाकों में दिखा उत्साह

माह ए रमजान के आखिरी जुमें की नमाज को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों बजरडीहा, मदनपुरा, शिवाला, रेवड़ी तालाब, सरैया, पीलीकोठी, बड़ी बाजार, लल्लापुरा में खास उत्साह देखने को मिला। पहले शिया जामा मस्जिद दारा नगर में ठीक 12 बजकर 5 मिनट पर जुमे की अजान हुई। इस दौरान नमाज के पहले शिया जुमा जमात मौलाना जफर हुसैनी ने खुतबा देते हुए मुल्क में अमन चैन और भाईचारे को लेकर पैगाम दिया और नमाज अदा कराई। बाद नमाज दुआख्वानी हुई। 

वहीं अलविदा की नमाज से पहले ही जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारण को लेकर सभी मस्जिदों में हाई कोर्ट के आदेश का पालन कराया। शांतिपूर्वक अलविदा की नमाज संपन्न हुई। अलविदा की नमाज को देखते हुए जिले भर में थाना बार सेक्टर बनाकर थाना प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। खासतौर से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में निगरानी रखी जा रही है।