विनेश फोगाट की फाइनल में एंट्री : CM योगी और अखिलेश समेत कई नेताओं ने दी बधाई, राहुल-प्रिंयका ने संघर्षों की याद दिलाते हुए बोला केंद्र पर हमला

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीत लिया. फाइनल में जगह पक्की करने के बाद पूरे देशभर से कई दिग्गज नेताओं, फिल्म स्टार व कई बड़ी हस्तियों द्वारा उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. बधाइयां देने के क्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है

विनेश फोगाट की फाइनल में एंट्री : CM योगी और अखिलेश समेत कई नेताओं ने दी बधाई, राहुल-प्रिंयका ने संघर्षों की याद दिलाते हुए बोला केंद्र पर हमला

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीत लिया. फाइनल में जगह पक्की करने के बाद पूरे देशभर से कई दिग्गज नेताओं, फिल्म स्टार व कई बड़ी हस्तियों द्वारा उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. बधाइयां देने के क्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के संघर्षों की याद दिलाई है और केंद्र सरकार पर हमला भी बोला है. 

राहुल गांधी ने कहा...

सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर रायबरेली से कांग्रेस सांसद व पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पोस्ट कर लिखा, एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है. जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है. आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैंपियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बहुत शुभकामनाएं विनेश. पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.

प्रियंका ने भी बधाई दी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी विनेश को बधाई देते हुए उनका संघर्ष याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,' शाबाश विनेश फोगाट, मैं जानती हूं कि आपके लिए यह सिर्फ ओलंपिक का कठिन मुकाबला भर नहीं है. आपने दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को तो हराया ही, यह मैदान के भीतर और बाहर आपके संघर्षों की भी जीत है। आज पूरी दुनिया आपके हाथों में लहराता हुआ तिरंगा देख रही है. आप इस देश का गौरव हैं और हमेशा रहेंगी। खूब शुभकामनाएं.

यूपी के सीएम ने कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पेरिस ओलंपिक-2024 की महिला फ्रीस्टाइल 50KG कुश्ती के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक विजय से फाइनल में पहुंचने वाली सुप्रसिद्ध भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई. स्वर्णिम विजय अभियान अनवरत चलता रहे, यही कामना है। जय हिंद.

अखिलेश यादव ने मानसिक जीत बताई

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे विनेश की मानसिक जीत बताते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की खेल में ही नहीं ये उनके लिए बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है. फाइनल में पहुंचने पर उन्हें और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं.