Pune Helicopter Crash : पुणे में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट और तीन यात्री घायल 

पुणे के पौड इलाके में शनिवार को मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें पायलट और तीन यात्री सवार थे.

Pune Helicopter Crash : पुणे में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट और तीन यात्री घायल 

Pune Helicopter Crash : पुणे के पौड इलाके में शनिवार को मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें पायलट और तीन यात्री सवार थे. हादसे में पायलट जख्मी हो गया हैं, जिसे हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया है. बाकी तीनों लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई हैं.

मिली जानकरारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर का नाम AW 139 है. पायलट का नाम कैप्टन आनंद है, जबकि तीनों पैसेंजर्स की पहचान धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम के तौर पर हुई है. पुणे रूरल पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर मुंबई की ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प कंपनी का था. आशंका है कि हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ। हादसे के पीछे भारी बारिश को भी वजह माना जा रहा है.

बता दें कि, महाराष्ट्र के महाड में 3 मई को शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. सुषमा अंधारे बारामती में महिला मेले में शामिल होने जा रही थीं. उनके हेलिकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो क्रैश हो गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने बताया था कि क्रैश की वजह साफ नहीं है. जांच की जा रही है.