वाराणसी आई बैंक सोसायटी ने किया राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारे का शुभारंभ, नेत्रदान के लिए वाराणसी समेत 16 जिलों के लोगों का हो रहा रजिस्ट्रेशन

वाराणसी आई बैंक सोसायटी की ओर से शनिवार से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारे का शुभारंभ किया गया है, जो पूरे देशभर में होगा. यह 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा.

वाराणसी आई बैंक सोसायटी ने किया राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारे का शुभारंभ, नेत्रदान के लिए वाराणसी समेत 16 जिलों के लोगों का हो रहा रजिस्ट्रेशन

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी आई बैंक सोसायटी की ओर से शनिवार से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारे का शुभारंभ किया गया है, जो पूरे देशभर में होगा. यह 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. इसी क्रम में वाराणसी और उसके 16 जिलों में ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जो लोग नेत्रदान करना चाहते है या जिनका आई डोनेशन ना हो पा रहा है. ऐसे लोगों के लिए आई बैंक प्रयास कर रही है.

डॅा सुनील कुमार शाह आई बैंक सोसायटी के सचिव ने बताया कि ऐसे लोग जिनकी एक या दोनों आंखों की रोशनी चली गई है.उनके लिए कोशिश कर रहे है कि उन्हें आंखए मिले सकें. जो लो दुनिया से चले गए है जो हमारे आसपास रहते हुए कभी-कभी चले जाते है. उन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परिवार को जगारुक करना है कि मरोपारणांत उनके अंतिम संस्कार से पहले 4 या 6 घंटे के भीतर उनकी आंखों को दान कर दें, जिससे हम उनकी आंखों से दो या उससे अधिक लोगों की आंखों में उजाला ला सकें.

उन्होंने बताया कि आई डोनेशन के लिए काली पुतली चमकदार होनी चाहिए. अगर किसी को डायबटीज. कैंसर, मोतियांबंद है या जिनको चश्मा लगता है उसकी काली पुतली यानी कार्निया  चमकरदार है तो उसमें 6 घंटे तक रोशनी रहती है. उसे सुरक्षित कर दान कर सकते है. सुनील शाह ने बताया हमारे आईबैंक में ऐसे आंखो को 15 दिन तक सुरक्षित रखने का उपाय है. हमने अबतक 16 जिलों के 110000 हजार लोगों को आंख लगा चुके है और 1000 लोग बाकी  है. वहीं सुनाल शाह ने बताया कि 7 दिन के बाद से 100 साल तक के व्यक्ति की आंखे दान हो सकती है.