वाराणसी: खुले सीवर चैंबर का दो महीनों से ढक्कन गायब, चेंबर में उतरकर जताया विरोध, सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना

सीर गोवर्धनपुर-डाफी हाईवे पर स्थित सीवर चैंबर का ढक्कन पिछले दो महीनों से गायब है, जिसके चलते प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई बार की शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई ना होने पर शनिवार को स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा.क्षेत्रीय नागरिकों ने सीवर चैंबर में उतरकर विरोध जताया

वाराणसी: खुले सीवर चैंबर का दो महीनों से ढक्कन गायब, चेंबर में उतरकर जताया विरोध, सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीर गोवर्धनपुर-डाफी हाईवे पर स्थित सीवर चैंबर का ढक्कन पिछले दो महीनों से गायब है, जिसके चलते प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस मुख्य मार्ग पर तमाम अधिकारियों का रोजना आवागमन रहता है, लेकिन कई बार की शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई ना होने पर शनिवार को स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा.

क्षेत्रीय नागरिकों ने सीवर चैंबर में उतरकर विरोध जताया. उनका कहना है कि अभी हाल ही में जलकल विभाग और भेलूपुर जनरल कार्यालय पर भी धरना दिया था, लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा. इसलिए आज मजबूरन हमें सीवर चेंबर में उतरकर ऐसे विरोध जताना पड़ रहा है.

स्थानीय नागरिक अमन यादव ने कहा, नगवा वार्ड में पिछले 6 महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है, और सिर गोवर्धन वार्ड में नाली सफाई का काम भी अधूरा है. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए बिना केवल साफ-सफाई की जा रही है, जिससे समस्याएं लगातार बनी हुई हैं. यह स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है, क्योंकि हाल ही में दिल्ली में भी इसी तरह की घटनाओं में मां और बच्चे की मौत हो चुकी है. स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे इससे भी बड़ा विरोध करेंगे.