कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ DRS पब्लिक स्कूल के छात्रों का कैंडल मार्च, 8वीं की छात्रा ने उठाया गंभीर सवाल
कोलकाता में हाल ही में हुए ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में DRS पब्लिक स्कूल, खेवाली के सैकड़ों छात्रों और छात्राओं ने रामेश्वर से पांचोशिवाला तक एक कैंडल मार्च निकाला
वाराणसी, भदैनी मिररर। कोलकाता में हाल ही में हुए ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में DRS पब्लिक स्कूल, खेवाली के सैकड़ों छात्रों और छात्राओं ने रामेश्वर से पांचोशिवाला तक एक कैंडल मार्च निकाला.
इस मार्च में 8वीं कक्षा की छात्रा कृति सिंह ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा, अगर हमारे माता-पिता हमें पढ़ाई कराकर डॉक्टर बनाते हैं और ऐसी घटनाएं होती हैं, तो फिर कौन माता-पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना चाहेंगे?"
कृति का यह सवाल समाज की सुरक्षा और शिक्षा प्रणाली के प्रति गहरी चिंताओं को उजागर करता है. छात्र-छात्राओं का यह मार्च दुष्कर्म जैसी गंभीर अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने और न्याय की मांग करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
प्रदर्शन में प्रधनाचार्य नवीन सिंह, अध्यापक प्रवीण पाण्डेय, मनीष पटेल, सुगम सिंह, संजय कुमार, सारिका सिंह, वीणा सिंह, रश्मि पाण्डेय, गीता प्रजापति मधु सिंह व अन्य लोग शामिल थे.