वाराणसी: आभूषणों की टप्पेबाजी करने वाले अरेस्ट, चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार भी भेजे गए जेल

कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में बीते गुरुवार की शाम बुलानाला क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी का पुलिस मात्र 5 घंटों में सफल अनावरण किया. कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, घटना के 5 घंटे के भीतर पांच अपराधियों को हरिश्चंद्र पार्क के पास स्थित शौचालय के पास से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

वाराणसी: आभूषणों की टप्पेबाजी करने वाले अरेस्ट, चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार भी भेजे गए जेल

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में बीते गुरुवार की शाम बुलानाला क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी का पुलिस मात्र 5 घंटों में सफल अनावरण किया. कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, घटना के 5 घंटे के भीतर पांच अपराधियों को हरिश्चंद्र पार्क के पास स्थित शौचालय के पास से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरों के पास से चोरी के आभूषण और 32,639 रुपये नकद भी बरामद किए गए.

कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 7 नवंबर को सौरभ गोयल द्वारा चोरी की एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके सोने-चांदी के आभीषण लेकर उनका एक आदमी मुन्नालाल लहुराबीर से बुलानाला आया हुआ था, जहां कुछ लोगों ने उसे बहला-फुसला कर उससे सोने और चांदी के 3,26,060 रुपए के आभूषण ले लिए. 

चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने की स्पेशल टीम गठित की और आसपास के सारे सीसीटीवी फुटजे खंगाले गए, जिसमें तीन अभियुक्त सामने आए और उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार तीनो आरपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, उसके बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ कर उन दुकानों का भी पता लगाया. जहां चोरी के आभूषण बेचे गए थे और दो अन्य ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने ये आभूषण खरीदे थे.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम कल्लू डोम(21) पुत्र राजा निवासी बेनीपुर, पहाडिया मण्डी वाराणसी, पवन डोम उर्फ काले (22) पुत्र बज्जू डोम निवासी राजघाट भदऊ चुंगी वाराणसी, विनोद डोम (23) पुत्र शंकर डोम निवासी राजघाट भदऊ चुंगी, अरविंद कुमार सेठ (31) पुत्र स्व० मोहन लाल सेठ निवासी हनुमान फाटक और अचल सेठ (40) पुत्र मन्ना सेठ निवासी हनुमान फाटक है.

गिरफ्तार आरोपी अरविंद कुमार सेठ ने बताया कि वह विनोद डोम को जानता है, जो अक्सर उसके पास आभूषण बेचने आता है. 7 नवंबर को भी विनोद डोम ने उसकी दुकान पर सोने का लॉकेट, चांदी की पायल, और सिकड़ी बेची थी, जिसके बदले में उसे 8,800 रुपये दिए गए थे. अरविंद ने आगे बताया कि विनोद ने एक अन्य सोने का लॉकेट और झुमका भी लाया था, जिसे उसने अचल सेठ के पास बिकवा दिया था.

दूसरे आरोपी अचल सेठ ने बताया कि उसने सोने की चेन और झुमका खरीदा था और उसे गलाकर 17 ग्राम का वजन प्राप्त किया. इसके बदले उसने विनोद डोम को 46,000 रुपये नकद दिए थे। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

बता दें कि बीते गुरुवार को लहुराबीर स्थित प्रतिष्ठान हरे कृष्ण ज्वैलर्स के एक कर्मचारी मुन्नालाल सोने, चांदी, और हीरे के आभूषणों की मरम्मत कराने के लिए आभूषण ले जा रहे थे, तभी सोराकुंआ के पास उन्हें बातों में उलझा कर चोरों ने दोपहर 12 बजे उनका बैग चुरा लिया था.