बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों की जांच शुरु, अस्पताल संचालकों को किया तलब...
जिले में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों की जांच शुरु हो गई है. जिलाधिकारी ने एक सप्ताह पहले ही सबको चेताया था की अस्पताल संचालक अपने चिकित्सकीय प्रतिष्ठान का रजिस्ट्रेशन करवा ले.
वाराणसी,भदैनी मिरर।जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देश पर बीडीओ दीपांकर आर्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. मनोज वर्मा ने शनिवार को क्षेत्र में अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हास्पिटल की जांच की।
प्रभारी चिकित्सक मनोज वर्मा ने बताया कि बड़ागांव नहर के पास स्थित किरण हास्पिटल में डाक्टर की मौजूदगी नहीं थी, वहीं कुंआर व नथईपुर स्थित दो अन्य हास्पिटल बिना किसी नाम व डाक्टर के सिर्फ अटेंडेंट द्वारा संचालित किए जा रहे थे। सोमवार को उपरोक्त सभी हास्पिटल संचालकों को सभी वैध कागजों के साथ जांच के लिए तलब किया गया है। इसी दौरान दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के जर्जर एएनएम सेंटर व नए बन रहे हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।