अमरनाथ हादसे में बाल-बाल बची समाजवादी पार्टी की नेता शालिनी यादव, साझा की अनुभव...
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुई त्रासदी में समाजवादी नेता (लोकसभा प्रत्याशी) शालिनी यादव बाल-बाल बच गई. उन्होंने भदैनी मिरर से व्हाट्सएप पर अपने अनुभव साझा किए है. कहा की सुरक्षा बलों, जम्मू कश्मीर पुलिस और एनडीआरफ के जवानों को कोटि-कोटि धन्यवाद.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने के हादसे में समाजवादी पार्टी की नेता शालिनी यादव को बाल-बाल बच गई है. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है कहा की हादसे के बाद भी न तो श्रद्धालुओं के हौसले कम हुए और न ही सैनिकों के जज्बे में कोई कमी आई. शालिनी ने कहा कि मैं तो परिवार के साथ बाबा के दर्शन के बाद घटना के कुछ घंटे पहले ही बेस यूनिट बालटाल पहंच गई थी.
पहले जत्थे में ही किया दर्शन
श्रीमती यादव ने बताया कि जब वह अमरनाथ पहुंची तो भारी बारिश के कारण दो दिन बाद गुफा के लिए प्रस्थान की. कई दिनों से बारिश के कारण पहाड़ो के रास्ते कीचड़ युक्त थे जिसके चलते फिसलन थी, हालांकि सुरक्षाबलों के जवान मुस्तैदी से हर जगह सुरक्षा व सहायता में लगे हुए थे. बहुत सारे दर्शनार्थी देर से पहुचने व आराम करने के कारण वहां टेंट में रुक जाते हैं, दो दिन दर्शन यात्रा प्रशासन ने स्थगित की थी जब शुरू हुई तो पहला ही जत्थे में परिवार के साथ शालिनी ने दर्शन किया. दोपहर पहुँचने पर दर्शन के बाद शालिनी यादव की तबियत खराब होने की वजह से वह तत्काल लौटने का निर्णय की, जबकि उनके यात्रा होस्ट ने कुछ देर रुकने का अनुरोध किया था, किंतु चंद घंटों बाद ही हुई घटना से पूरा परिवार सहित शालिनी स्तब्ध थी. शालिनी ने कहा की बाबा अमरनाथ की कृपा से हम सुरक्षित व सकुशल बालटाल के रास्ते श्री नगर आ गए. बाबा के दर्शन की श्रद्धा, सुरक्षा बलों की मुस्तैदी व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित भंडारा ही इस यात्रा की मूल शक्ति है. शालिनी मृतक श्रद्धालुओं को श्रंद्धाजलि देते हुए सुरक्षा बलों, जम्मू कश्मीर पुलिस और एनडीआरफ के जवानों को उनके कार्य के लिए धन्यवाद दी.