लोलार्कादित्य महादेव का 22 जनवरी को होगा पहला अन्नकूट श्रृंगार, विश्व कल्याण के लिए होगा यह आयोजन...

महंत पं. शिवप्रसाद पांडेय लिंगिया महाराज ने बताया कि काशी के इस पावन मंदिर में अवसर विशेष पर विविध अनुष्ठान तो किए जाते हैं किंतु अन्नकूट शृंगार का यह पहला अवसर है। इससे पूर्व मंदिर में इस प्रकार के अनुष्ठान नहीं किए गए थे।

लोलार्कादित्य महादेव का 22 जनवरी को होगा पहला अन्नकूट श्रृंगार, विश्व कल्याण के लिए होगा यह आयोजन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। माघ सुदी प्रतिपदा 22 जनवरी को लोलार्कादित्य महादेव के प्रथम अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव  का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान मंदिर के महंत पं. शिवप्रसाद पांडेय लिंगिया महाराज ने दी। 

उन्होंने बताया कि काशी के इस पावन मंदिर में अवसर विशेष पर विविध अनुष्ठान तो किए जाते हैं किंतु अन्नकूट शृंगार का यह पहला अवसर है। इससे पूर्व मंदिर में इस प्रकार के अनुष्ठान नहीं किए गए थे। उन्होंने बताया कि विश्व कल्याण एवं भारत के विश्व गुरु बनने की कामना से यह अनुष्ठान किया जा रहा है।

 22 जनवरी को पूजन अर्चन का कार्य ब्रह्म मुहूर्त में आरंभ हो जाएगा। बाबा को पंचामृत स्नान कराने के उपरांत विभिन्न प्रकार के मौसमी पुष्पों एवं पत्तियों से उनका भव्य श्रृंगार किया जाएगा। उन्हें स्वर्ण एवं रजत आभूषण धारण कराए जाएंगे। भव्य शृंगार के बाद सुबह 6:00 बजे बाबा की मंगला आरती की जाएगी। आरती के उपरांत भक्तों के लिए अन्नकूट का दर्शन सुलभ होगा। कार्यक्रम संयोजक पंडित अविनाश पांडेय सुट्टू महाराज ने बताया कि इस अवसर विशेष पर सायं काल 4:00 से 6:00 बजे तक सुंदरकांड का संगीतमय पाठ होगा। सायंकाल 7:00 बजे बाबा की विराट आरती उतारी जाएगी। अन्नकूट शृंगार के दर्शन भक्तों को रात्रि 9:00 बजे तक सुलभ रहेंगे।