कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करने वाले टीम के साथ सम्मानित: 5011 किलोमीटर के सफर में 10 हजार गांवों में पहुंचे थे राजेश डोगरा और सोनी चौरसिया

रोलर स्केटिंग के द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी 5011 किलोमीटर की यात्रा के साथ 13 राज्य एवं 10000 गांव में अपनी टीम के साथ यात्रा पूर्ण करने वाले राजेश डोगरा एवं सोनी चौरसिया का शुक्रवार को नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल द्वारा किया स्वागत किया गया। 

कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करने वाले टीम के साथ सम्मानित: 5011 किलोमीटर के सफर में 10 हजार गांवों में पहुंचे थे राजेश डोगरा और सोनी चौरसिया

वाराणसी,भदैनी मिरर। एक भारत श्रेष्ठ भारत, अतुल्य भारत के अंतर्गत बीते 27 सितम्बर से 25 दिसंबर तक रोलर स्केटिंग के द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी 5011 किलोमीटर की यात्रा के साथ 13 राज्य एवं 10000 गांव में अपनी टीम के साथ यात्रा पूर्ण करने वाले राजेश डोगरा एवं सोनी चौरसिया का शुक्रवार को नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल द्वारा किया स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर राजेश डोगरा के साथ सोनी चौरसिया एवं उनकी टीम (विवेक डोगरा, प्रकाश कुमार, सुप्रिया सिंह, हेमा मालिनी ओझा, राधा पाल, मानसी राय, पुष्पा भारती, अदिति यादव, अंकिता शर्मा, संकेत डोगरा, कार्तिकेय चौरसिया, आदित्य चौरसिया, अजय चौरसिया) का स्वागत नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, प्रबंधक राजेश राय, उप प्रबंधक प्रवीण कुमार राय, समन्वयक अजीत कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान राजेश डोगरा की टीम ने रोलर स्केटिंग कश्मीर से कन्याकुमारी का अनुभव बच्चों के साथ बांटा।