लूट करने वाला मोमो विक्रेता गिरफ्तार, मौज-मस्ती के लिए ट्रेन यात्रियों से करता था लूट...

जीआरपी वाराणसी पुलिस ने ट्रेन से यात्री का मोबाइल लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लूट करने वाला मोमो विक्रेता गिरफ्तार, मौज-मस्ती के लिए ट्रेन यात्रियों से करता था लूट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जीआरपी वाराणसी पुलिस ने ट्रेन से यात्री का मोबाइल लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जीआरपी पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी हुई मोबाइल भी बरामद की है. आरोपी जेल से छूटकर कुछ दिन पहले ही बाहर आया था.

जीआरपी इंस्पेक्टर वाराणसी हेमंत सिंह ने बताया की मथुरा में एक मोबाइल लूट की एफआईआर दर्ज हुई थी. जो विवेचना के दौरान स्थानांतरण होकर वाराणसी आई थी. चूंकि घटना वाराणसी की थी तो मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार को न्यू टिकट घर के दूसरे गेट के पास संदिग्ध व्यक्ति को सस्ते दाम पर मोबाइल फोन बेचने के दौरान पकड़ा. पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ करनी शुरु की तो उसने बताया की जो मोबाइल वह बेचने की कोशिश कर रहा है, वह लूट की है. पूछताछ पर आरोपी की पहचान बाबुलाल चौरसिया निवासी हरिजन बस्ती अनौरा थाना कैण्ट के रुप में हुई.

जीआरपी प्रभारी हेमंत ने बताया की आरोपी मोमोज की दुकान लगाता है. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए वह लूट की घटना को कारित करता है. इसके पूर्व भी आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को कारित कर चुका है. कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था. गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा गजबये आलम, दरोगा संतोष कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल मनोज कुमार जीआरपी से और आरपीएफ एनआर के दरोगा राकेश सिंह शामिल रहे.