ज्ञानवापी प्रकरण के हिंदू परोकार आमने-सामने, सोहन लाल आर्य ने जितेंद्र विसेन पर दर्ज कराया मुकदमा...

ज्ञानवापी प्रकरण के पैरोकार सोहनलाल आर्य और विश्व वैदिक सनातन संघ जितेन्द्र सिंह बीसेन आमने-सामने आ गए है. इस बार मामला प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा है.

ज्ञानवापी प्रकरण के हिंदू परोकार आमने-सामने, सोहन लाल आर्य ने जितेंद्र विसेन पर दर्ज कराया मुकदमा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी प्रकरण के पैरोकार सोहनलाल आर्य और विश्व वैदिक सनातन संघ जितेन्द्र सिंह बीसेन आमने-सामने आ गए है. इस बार मामला प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा है. अधिकारियों के आदेश पर सोहनलाल आर्य की तहरीर पर लक्सा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है. जितेंद्र सिंह से भदैनी मिरर ने व्हाट्सएप पर पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा.

सस्ता और किश्त पर फ्लैट दिलाने का किया वादा

सूरजकुण्ड लक्सा वाराणसी निवासी सोहन लाल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा की उनके पूर्व परिचित और संबन्धित जितेन्द्र सिंह बीसेन निवासी गोंडा ने उन्हें बताया की उनके मित्र का नोएडा में बहुमंजली भवन फ्लैट खाली व बिकाऊ है जो सस्ते एवं किस्त में उपलब्ध करवा सकते है. सोहन लाल आर्य ने बताया की चूंकि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मुकदमे से जुड़े होने के कारण भविष्य में दिल्ली आना-जाना पड़ सकता है इसलिए खरीदने को तैयार हो गया. जिसके कारण जितेन्द्र सिंह बीसेन को फ्लैट खरीदने व क्रय- विक्रय को निश्चित व पोख्ता करने के लिए एडवांस सट्टा ( एग्रीमेंट ) के लिए ₹3 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जितेन्द्र सिंह के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया.

न फ्लैट बुक कराया और न पैसा वापस किया

सोहन लाल आर्य का आरोप है की जितेन्द्र सिंह बिसेन एक साल बीत जाने के पश्चात भी फ्लैट न ही बुक कराया गया और न ही पैसा वापस किया गया. फ्लैट बुक करवाने या पैसा वापस करने की बात पर गाली गलौज व धमकी दिया जा रहा है. इसकी शिकायत पर वह लगातार धमकी दे रहे है.
वहीं, थानाध्यक्ष सूरज तिवारी ने बताया की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.