सावन के चौथे सोमवार को उमड़े श्रद्धालु, आज रुद्राक्ष से सजेंगे पुराधिपति...

बाबा विश्वनाथ की नगरी सावन माह के चौथे सोमवार पर बोम-बम व हर-हर महादेव के उद्धघोष से गूंज रही है. भक्त बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर रहे।

सावन के चौथे सोमवार को उमड़े श्रद्धालु, आज रुद्राक्ष से सजेंगे पुराधिपति...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबा विश्वनाथ की नगरी सावन माह के चौथे सोमवार पर बोम-बम व हर-हर महादेव के उद्धघोष से गूंज रही है. भक्त बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर रहे। भोर में मंगला आरती के बाद 4 बजे भक्तों के दर्शन हेतु कपाट खोल दिया गया. रविवार की रात्रि से ही भक्त कतारबद्ध हो गए थे. सुबह कपाट खुलते ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ. भक्तों ने बाबा को दूध-जल, माला-फूल, प्रसाद अर्पित करके सुख-समृद्धि की कामना की. सुबह 11 बजे तक सवा दो लाख से ज्यादा भक्त दरबार पहुंचे थे.

रुद्राक्ष से सजेगा दरबार 


सावन के चारो सोमवार को होने वाले विशेष श्रृंगार के रूप में चौथे सोमवार पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का रूद्राक्ष श्रृंगार होगा. संध्या भोग आरती के दौरान पूरे गर्भगृह को रुद्राक्ष के दानों से भव्य सजाया जाएगा और काशी विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाएगा. इसकी तैयारियां भी मंदिर में सुबह से चल रही है. वहीं पूर्णिमा पर शिव परिवार झूले पर विराजमान होकर दर्शन देंगे.