जैन धर्म के भगवान महावीर की त्रयोदशी पर निकली शोभायात्रा...
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर के 2622 वां त्रयोदशी महोत्सव पर श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में सोमवार को भव्य रूप से मनाया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर के 2622 वां त्रयोदशी महोत्सव पर श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में सोमवार को भव्य रूप से मनाया गया. भगवान महावीर जन्म कल्याणक की भव्य शोभायात्रा श्री बिहारी लाल दिगम्बर जैन मन्दिर मैदागिन से प्रारम्भ होकर बुलानाला, नीचीबाग आसभौरो चौक ठठेरी बाजार सोराकुआं होते हुए श्री दिगम्बर जैन पंचायती शीशे वाला मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन पहुंची. जहां भगवान का पूजन-अर्चन एंव 108 कलशो से अभिषेक किया गया.
राजेश जैन ने बताया की भगवान महावीर ने पूरे विश्व को 'जिओ और जीने दो' का संदेश दिया. 'अहिंसा परमो धर्मः ' की बातें जन-जन तक पहुंचाया और लोगों को हिंसात्मक प्रवृत्ति को छोड़कर अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया की पूरे मार्ग में भजनों पर महिलाएं नृत्य करते हुए चलती रही, वही भारी संख्या में पुरुष श्रद्धालुओं की भी सहभागिता रही.
(मानवीय भूल से स्वामी श्री की एक गलत फोटो अपलोड हो गई उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी है.)