त्रिदेव मंदिर में सजी राधाकृष्ण की आकर्षक जल विहार झांकी, 20 हजार कमल की फूल से सजा मंदिर
त्रिदेव मंदिर में रविवार को सावन की आकर्षक झांकी सजाई गई. वृंदावन के कारीगरों द्वारा बनाए फूल बंगले में राधा-कृष्ण की जल विहार झांकी देखते नहीं बन रही थी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। त्रिदेव मंदिर में रविवार को सावन की आकर्षक झांकी सजाई गई. वृंदावन के कारीगरों द्वारा बनाए फूल बंगले में राधा-कृष्ण की जल विहार झांकी देखते नहीं बन रही थी.
ऊंचे द्वारों की रंग-बिरंगे लतर और फूलों से की गई सजावट हर किसी का ध्यान खींच रही थी. बर्फ की सिल्लियों से होकर भक्तों ने मंदिर में राणी सती, सालासर हनुमान और खाटू वाले श्याम,राम दरबार की झांकियों के दर्शन किए.
20 हजार कमल के फूल से सजा मंदिर
अनोज डीडवानिया ने बताया कि यह झांकी सावन के अंतिम रविवार को सावन को यादगार बनाने के लिए सजाया जाता हैं. कोलकाता से आए कारीगरों का दल ने फूल पत्तियों से गुफा इसके अलावा मनोहारी झील भी बनाया हैं. मंदिर परिसर को 20 हजार कमल के फूल, दो हजार किलो कामिनी की पत्ती, 500 किलो आर्किट, 500 किलो बेला व चमेली के फूलों से मंदिर सजाया गया.
झील के बीच बैठे राधा-कृष्ण
सुरेश तुलस्यान ने बताया ने बताया कि सविधि पूजा के बाद सुबह छह बजे श्रृंगार झांकी के पट खोल दिए गए. इसी के साथ मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
आयोजक मंडल में भरत सराफ, राधेगोविंद केजरीवाल, सुरेश तुलस्यान समेत तमाम भक्तों ने झांकी दर्शन की व्यवस्था संभाली.