सुरक्षा नहीं तो काम नहीं: BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने VC आवास तक निकाला कैंडल मार्च, अस्पताल में पुख्ता सुरक्षा की मांग
लालबाजार (कोलकाता) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग के स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद सामने आए पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है.
वाराणसी, भदौनी मिरर। लालबाजार (कोलकाता) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग के स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद सामने आए पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के जूनियर चिकित्सक सुरक्षा की गारंटी की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से कार्य से विरत है. भारी संख्या में पुरुष चिकित्सकों के साथ महिला जूनियर चिकित्सक भी नारेबाजी करते हुए रविवार को कुलपति (VC ) आवास तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान चिकित्सकों ने नारेबाजी की.
सुरक्षा नहीं तो काम नहीं
मार्च का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक ने स्पष्ट रुप से कहा कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलती तब तक काम नहीं करेंगे. इतना ही नहीं चिकित्सकों का आरोप था कि छह दिनों से चल रहे हड़ताल के बाबजूद भी कुलपति या उनका कोई नुमाइंदा हमसे बात तक करने नहीं आया. इस दौरान 1 हजार चिकित्सकों के हस्ताक्षर का पत्र भी कुलपति आवास को सौंपा गया.
रात में सुरक्षा बढ़े
आईएमएस बिल्डिंग से शुरु हुई रैली से पहले चिकित्सकों ने एक सभा का आयोजन किया. पहले ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना को याद कर श्रद्धांजलि दी. फिर हाथ में कैंडल लेकर विरोध मार्च निकाला. डॉक्टरों ने मांग किया कि अस्पताल में सुरक्षा चाहिए इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को पहल करनी चाहिए.
अकेले न लगे नाइट ड्यूटी
चिकित्सकों ने मांग किया कि रात में किसी भी महिला चिकित्सक की अकेले ड्यूटी न लगे. अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाएं जाए. सीसीटीवी कैमरे की लगातार निगरानी होती रहे. रात में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाए.
इसके अलावा हड़ताल पर हुए डॉक्टरों की मांग है कि अस्पताल में हुए दरिंदगी मामले में जिन भी अधिकारियों ने लापरवाही बरती है उन पर कड़ी कार्रवाई किया जाए. वही उन्होंने यह भी मांग की है, कि कोलकाता जैसी घटना देश में दोबारा ना हो इसके लिए सरकार अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को पुख्ता करें.