BHU में एंट्रेंस एक्जाम के लिए आवेदन शुरु, NTA इस बार करवाएगी परीक्षा, जाने पूरी जानकारी...
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है । विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों में वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू हो गया है। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा देश भर के 200 सेंटरों पर इस बार की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है।
इस बार की होने वाली प्रवेश परीक्षा की खास बात यह है कि छात्रों की सुविधा और कोविड-19 को देखते हुए एनटीए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के घर से महज 100 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र बनाएगा। इससे पहले के वर्षों में अभ्यर्थी के घर से परीक्षा केंद्र 200 किलोमीटर से अधिक दूरी के दायरे में होता था।
आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी। जबकि परीक्षाएं 28 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक होंगी। ग्रेजुएशन कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपए और अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को 300 रुपए फीस देना होगा। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपए और अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रुपए फीस देना होगा।
बता दें की पोस्ट ग्रेजुएशन में 93 कोर्सेज और ग्रेजुएशन में 23 कोर्सेज के लिए BHU द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित इस प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे। BHU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पांडेय ने बताया कि आवेदन फार्म भरने वाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhuonline.in पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकरियां ले सकते हैं। https://bhuet.nta.nic.in लिंक पर जाकर छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।