श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक साथ गूंजेगी 1001 शंखों की ध्वनि, नए अंदाज में होगा नूतन वर्ष का स्वागत...

The sound of 1001 conch shells will resonate in Shri Kashi Vishwanath templeश्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक साथ गूंजेगी 1001 शंखों की ध्वनि, नए अंदाज में होगा नूतन वर्ष का स्वागत...

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक साथ गूंजेगी 1001 शंखों की ध्वनि, नए अंदाज में होगा नूतन वर्ष का स्वागत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद नव वर्ष 2022 की पहली सुबह नए अन्दाज में होगी। धाम के गगनभेदी समवेत शंख ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जाएगा। एक साथ 1001 लोग शंख बजाकर नए साल का स्वागत करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य ये शंखनाद होगा। इस अनूठे आयोजन के लिए देश के कोने-कोने से लगभग 1500 शंख वादकों ने इस कीर्तिमान में अपनी विधा का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें सिर्फ प्रयागराज से ही 20 आवेदक रहे। इसके अलावा उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 200 शंखवादक हैं।

पारम्परिक पोशाक में होंगे शंखवादक

सभी शंखवादकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है,। जिसके तहत सभी पारंपरिक पोशाक यानी पुरुष धोती-कुर्ता और महिलाएं साड़ी या सलवार सूट पहनेंगी।सभी शंखवादकों को एक हजार रुपये मानदेय और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।


प्रतिदिन होगा शंखनाद
साल के पहले दिन पहली जनवरी से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में शुरू होने वाला शंखनाद प्रतिदिन होगा।एनसीजेडसी निदेशक प्रो सुरेश शर्मा के अनुसार शंखनाद की तैयारी पूरी हो चुकी है। बताया कि विश्वनाथ धाम में स्थापित सभी मंदिरों में रोजाना शंखवादन होगा। इसके लिए 100-100 की संख्या में शंखवादक, शंखनाद करेंगे।