तमाशबीनों के बीच सड़क पर छटपटा रहा था युवक, IPS सुभाषचन्द्र दूबे लेकर पहुंचे अस्पताल, जनता से की है यह अपील...

The young man was sobbing on the road amidst the spectators IPS Subhash Chandra Dubey reached the hospitalतमाशबीनों के बीच सड़क पर छटपटा रहा था युवक, IPS सुभाषचन्द्र दूबे लेकर पहुंचे अस्पताल, जनता से की है यह अपील...

तमाशबीनों के बीच सड़क पर छटपटा रहा था युवक, IPS सुभाषचन्द्र दूबे लेकर पहुंचे अस्पताल, जनता से की है यह अपील...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट में पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारी देर रात तक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर पुलिस कार्यप्रणाली को सुधारने की कवायद कर रहे है। गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे लंका क्षेत्र का भ्रमण कर जैसे ही अपर पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) मुख्यालय और अपराध भेलूपुर पानी टंकी पहुंचे तो सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ देखकर गाड़ी रुकवा दी। 

आईपीएस सुभाषचंद्र दुबे ने तमाशबीनों को हटाते हुए तत्काल गाड़ी की व्यवस्था की और सड़क पर लहूलुहान होकर अचेत पड़े युवक को खुद लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर पहुंचे। चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश देते हुए वहां स्थानीय थाने से एक सिपाही की ड्यूटी लगाई। युवक के पास से मिले कागजात से पता चला कि युवक भेलूपुर निवासी श्रवण शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा है जो कक्षा 10वीं का छात्र है। 

...थोड़ा और बिलम्ब होता तो

जांचोपरांत चिकित्सकों ने एडिशनल सीपी को बताया कि सिर व अन्य हिस्सों में लगे चोट से युवक के शरीर से अत्यधिक रक्तरसाव होने से यदि और अस्पताल लाने में बिलम्ब होता तो बचाना मुश्किल था। एडिशनल सीपी ने बच्चे के बेहतर इलाज का निर्देश देने के साथ ही अपील किया है कि इंटर तक के बच्चों को अभिभावक गाड़ी देने से बचे और यदि दें तो उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत भी दें। साथ ही जनता से कहा है कि तमाशबीन बनने से बेहतर है आप किसी का जीवन बचाएं और सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाएं। आपका छोटा सा प्रयास किसी के परिवार में खुशी की वजह बन सकता है।