यात्रियों को लूटने वाले ऑटोरिक्शा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार, सुनसान स्थान पर मारपीट कर देते थे घटना को अंजाम...

कैंट रेलवे स्टेशन से यात्रियों को ऑटो में बैठाकर सुनसान स्थानों पर ले जाकर लूटपाट करने वाले ऑटोरिक्शा गैंग के छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो ऑटो, नगदी, 8 मोबाइल फोन, पीले रंग की धातु और डंडा बरामद किया है.

यात्रियों को लूटने वाले ऑटोरिक्शा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार, सुनसान स्थान पर मारपीट कर देते थे घटना को अंजाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कैंट रेलवे स्टेशन से यात्रियों को ऑटो में बैठाकर सुनसान स्थानों पर ले जाकर लूटपाट करने वाले ऑटोरिक्शा गैंग के छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो ऑटो, नगदी, 8 मोबाइल फोन, पीले रंग की धातु और डंडा बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पिछले दिनों हुई दो घटनाओं को स्वीकार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाशों की पहचान काशीराम आवास शिवपुर निवासी मनीष कुमार धरिकार, राजा उर्फ विजय सिंह, आशीष साहनी मतल उर्फ कल्लू, रिंकू कुमार, सुनील कुमार चौरसिया और रवि कुमार भारती के रुप में हुई है.

बता दें की चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र निवासी श्याम नारायण यादव  बीते 27 जुलाई को मुंबई से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे. इसके बाद अपने घर जाने के लिए वह ऑटो तलाश रहे थे. उसी बीच एक ऑटो में सवार चार लोगों ने कहा कि हम लोग भी मुगलसराय जा रहे हैं. उनकी बातों में आकर श्याम नारायण यादव भी ऑटो में सवार हो गए. जब श्याम नारायण ऑटो में बैठ गए तो ऑटो मुगलसराय की ओर न जाकर कचहरी चौराहा से अर्दली बाजार, महावीर मंदिर होकर अनौला मैदान पहुंचा. इस बीच श्याम नारायण यादव ने मुगलसराय के रास्ते चलने को कहा तो ड्राइवर ने कहा कि छोटा सा काम निपटा कर वहीं चलेंगे.

इसी दौरान ऑटो सवार चारो लोगों ने श्याम नारायण यादव के पास मौजूद सात हजार रुपए और मोबाइल छीन कर उन्हें नीचे उतार दिए. इसके बाद चारों ऑटो लेकर भाग निकले. श्याम नारायण यादव लोगों से पूछते हुए अर्दली बाजार पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाए. इसके अलावा गिरफ्तार बदमाशों ने अनिल सिंह के साथ ही यही घटना की.