चौकसी: पुलिस ने अरुण पाठक को लिया हिरासत में, सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री प्रयागराज में नजरबंद...
सावन के अंतिम सोमवार को विश्व हिंदू सेना (VHS) द्वारा ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन के एलान के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रही. विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक जैसे ही सोमवार की सुबह 11 बजे अस्सी घाट पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के अंतिम सोमवार को विश्व हिंदू सेना (VHS) द्वारा ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन के एलान के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रही. विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक जैसे ही सोमवार की सुबह 11 बजे अस्सी घाट पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अरुण पाठक के साथ उनके समर्थक भी रहे. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अरुण पाठक ने कहा की पुलिस उनके समर्थकों को जगह-जगह नजरबंद कर दी है. श्रृंगार गौरी के दर्शन को लेकर मैं 29 सालों से संघर्ष कर रहा हूं.
मेरी अनुपस्थिति में ज्ञानवापी को लेकर कई लोग सामने आए लेकिन संघर्ष हमने किया है. अरुण ने कहा कि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को डराया गया है कि उनसे महामंडलेश्वर की उपाधि वापस ले ली जाएगी. इस वजह से वह नहीं आई हैं. हिमांगी सखी को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था. उधर, हेमांगी सखी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है की अरुण पाठक ने उन्हें बिना पूरी बात बताए गुमराह करके बुलाए थे.
इलाहाबाद में रोक ली गई सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री
विश्व हिंदू सेना के कार्यक्रम में शामिल होने बंदे भारत एक्सप्रेस से आ रही सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को इलाहाबाद पुलिस ने स्टेशन पर ही रोक लिया और उन्हें गेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया. खुफिया विभाग ने अलर्ट किया था की यदि राजश्री चौधरी आती है तो शांति- व्यवस्था का खतरा उत्पन्न होगा. जिसके चलते वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी.