सूदखोरों से परेशान पेट्रोल पंप संचालक ने लगाई CP से गुहार, FIR दर्ज कर 3 की तलाश तेज...
वाराणसी के सिगरा तुलसीपुर महमूरगंज निवासी पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर सूदखोरों की शिकायत की. गुहार लगाया की तीन सूदखोर व अज्ञात मिलकर 10 लाख के एवज में 54 लाख ऐंठ चुके है, बाबजूद इसके 50 लाख रुपए की मांग कर रहे है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले दिनों माफिया सुदखोर हिस्ट्रीशीटर मटरू राय व उसके साथियों के खिलाफ सीपी के निर्देश पर दर्ज मुकदमें के बाद अन्य सूदखोरों से भी पीड़ित धीरे-धीरे सामने आ रहे है. तुलसीपुर, महमूरगंज निवासी पेट्रोल संचालक अमित कुमार मौर्या ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर गुहार लगाई है की उनका पेट्रोल पंप भैरोनाथ, राजातालाब में है. उनके पिता धर्मेंद्र कुमार मौर्य की तबियत खराब होने पर उन्होंने ब्याज पर 10 लाख रुपए कर्ज लिया था. सूदखोर 54 लाख रुपए ऐंठने के बाद भी 50 लाख की मांग कर रहा है. इतना ही नहीं सूदखोरों ने पीड़ित के पेट्रोल पंप को बंद करा कर उस पर अपने आदमी बैठा दिए. सीपी ने निर्देश पर तीन सूदखोरों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
पीड़ित अमित के मुताबिक वर्ष 2020 में उनके पिता धर्मेंद्र कुमार मौर्या बुरी तरह से बीमार पड़े तो उन्हें पैसे की आवश्यकता हुई. उनके पेट्रोल पर जयदीप सिंह का आना-जाना था. उन्होंने जयदीप से पैसा उधार मांगा. जयदीप अपने दोस्त प्रमोद कुमार सिंह के साथ उन्हें 10 लाख रुपए उधार देने को तैयार हो गया. उसके बदले में 100 रुपए के ब्लैंक स्टांप पर दोनों ने अमित से हस्ताक्षर कराया. कुछ महीनों बाद जब अमित ने किश्तों में 10 लाख रुपए लौटा दिए और अपना स्टांप वापस मांगा तो उनसे जयदीप और प्रमोद ने कहा कि हम ब्याज पर पैसा उधार दिए थे. हमारा पूरा पैसा मिलेगा तभी हम स्टांप लौटाएंगे. नवंबर 2020 तक अमित ने जयदीप और प्रमोद को 14 लाख 79 हजार रुपए दे चुका था, लेकिन उनका कहना था कि अभी हमारा पूरा भुगतान नहीं हुआ है.
तीनों नामजद आरोपियों की तालाश
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गंजारी गंगापुर के जयदीप सिंह व उसके साले प्रदीप सिंह, केशरीपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह और 4 अज्ञात के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सिगरा थाने की पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी.