नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाला तिरंगा रैली, देशभक्ति धुन पर किया जनता को जागरूक...

वाराणसी के सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रविवार को तिरंगा रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया.

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाला तिरंगा रैली, देशभक्ति धुन पर किया जनता को जागरूक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा रैली निकाली। रैली में बच्चे बैंड की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज गीत के साथ हाथों में तिरंगा लिए लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करते चल रहे था। इससे पूर्व यात्रा को पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के साथ स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।

इस बीच रास्ते में बच्चों ने जगह-जगह आने जाने वाले लोगों को घर पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर केदारनाथ सिंह ने बच्चों के अभियान की सराहना करते हुए कहा की यह जागरूकता अभियान एक अच्छी पहल है। भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि यह रैली बच्चों के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम भाव को दर्शाता है। प्रबंधक राजेश कुमार राय ने कहा कि हमें मिलकर इस तिरंगा अभियान को सफल बनाना है। स्कूल के प्रधानाचार्य दिवाकर राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हम सब के प्रयास से सफल होगा। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक शिक्षिका के साथ समन्वयक एके वर्मा भी मौजूद रहे।