संकटमोचन संगीत समारोह : सोनू निगम, जसवीर जस्सी के अलावा होंगी 58 प्रस्तुतियां, देखें पूरी सूची...

श्री संकटमोचन जयंती पर प्रत्येक वर्ष होने वाला संकटमोचन संगीत समारोह इस पर 10  से 16 अप्रैल तक चलेगा.

संकटमोचन संगीत समारोह : सोनू निगम, जसवीर जस्सी के अलावा होंगी 58 प्रस्तुतियां, देखें पूरी सूची...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन जयंती पर प्रत्येक वर्ष होने वाला संकटमोचन संगीत समारोह इस पर 10  से 16 अप्रैल तक चलेगा.  छह दिवसीय चलने वाला संगीत समारोह इस वर्ष शताब्दी वर्ष होने के कारण एक बार एक दिन बढ़ा दिया गया है. यह जानकारी श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने तुलसीघाट पर आयोजित पत्रकारवार्ता में दी. उन्होंने बताया की 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर श्री संकटमोचन महराज जी के बैठकी झांकी का दर्शन होगा उसके बाद तीन दिनों तक 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सार्वभौम रामायण सम्मेलन होगा.

सोनू निगम और जस्सी होंगे आकर्षण

महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने बताया की ख्यात गायक सोनू निगम अपने सहयोगी कलाकारों के साथ 16  अप्रैल को अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं पहले ही पंजाब के ख्यात गायक जसवीर जस्सी की प्रस्तुति होगी. ख्यात ड्रमर पंडित शिवमणि का ड्रम 11 अप्रैल को श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलेगा इनके साथ मैंडूलिन यू राजेश संगत करेंगे. ख्यात मृदंगवादक डॉ. येल्ला बंकटेश्वर राव और पंडित यू राजेश की प्रस्तुति 12 अप्रैल को होगी. 15 अप्रैल को डॉ. येल्ला बंकटेश्वर राव सोलो मृदंग वादन की प्रस्तुति होगी. रोनू मजूमदार की बांसुरी 13 अप्रैल को बजेगी. 14 अप्रैल को गायक अनूप जलोटा, सितारवादक नीलाद्री कुमार की प्रस्तुति होगी. तबला वादक अकरम खान, गायक जावेद अली की प्रस्तुति 15 अप्रैल को आकर्षण का केंद्र होगी. सात दिवसीय कार्यक्रम का विश्राम पंडित साजन मिश्र के गायन से होगी.

सात दिनों में होगी 58 प्रस्तुति

बता दें, हमेशा से कलाकारों का सम्मान करने वाले संकटमोचन दरबार  में इस बार 7 दिनों में कुल 58 प्रस्तुतियां होंगी. इस बार युवा कलाकारों को भी स्थान दिया गया है. कुल 151 कलाकार अपनी कलाओं के माध्यम से श्री संकटमोचन महराज के श्रीचरणों में अपने भाव अर्पित करेंगे. इस कलाकारों में 13 मुस्लिम कलाकार भी है.