कोरोना महामारी के शमूल नाश को आयोजित होगा 51 दिवसीय लक्षचण्डी यज्ञ, 18 जनवरी से शुरु होगा धार्मिक अनुष्ठान...
51 day Lakshchandi Yagya will be organized for the destruction of Corona epidemicकोरोना महामारी के शमूल नाश को आयोजित होगा 51 दिवसीय लक्षचण्डी यज्ञ, 18 जनवरी से शुरु होगा धार्मिक अनुष्ठान...
वाराणसी,भदैनी मिरर। वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप के शमन और विश्वकल्याण के लिए परम पूज्य अनंतश्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज के सानिध्य में 51 दिवसीय 100 कुण्डीय श्री लक्षचण्डी महायज्ञ प्रथम बार शंकुलधारा, खोजवां स्थित द्वारकाधीश मन्दिर में किया जा रहा है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान स्वामी प्रखर जी महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि पं0 लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व एवं डॉ0 सज्जन प्रसाद तिवारी की देख-रेख में 500 विद्वान् ब्राह्मणों द्वारा महायज्ञ संपादित कराया जायेगा। जिसमें शौभाग्यशाली 100 यजमान भागीदारी करेंगे।
स्वामी जी ने बताया कि महायज्ञ से जो शक्तिशाली आध्यात्मिक ऊर्जा सृजित होगी उसके फलस्वरूप कोरोना महामारी के शमन के साथ-साथ संकल्पित उद्देश्यों के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित हैं।
इसके साथ ही स्वामी प्रखर जी महाराज के शिष्य पूर्णानंदपुरी जी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 जनवरी को महायज्ञ का शुभारम्भ ’कोरोना अवेयरनेस वॉक’ रूपी शोभायात्रा के साथ किया जायेगा। जो निरंतर 09 मार्च तक जारी रहेगा। महायज्ञ में दुर्गासप्तशती के एक लाख पाठों का जप एवं दस हजार पाठों से हवन कुण्ड में आहुतियां दी जाएंगी। 9 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहूति की जायेगी। यज्ञ के साथ ही अन्य विभिन्न आयोजनों के माध्यम से धार्मिक गंगा भी बहायी जायेगी। जिसमें आगामी 8 से 16 फरवरी तक पं0 प्रवर विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा गोपनीय दुर्लभ काशी कथा, 19 से 26 फरवरी तक रमेश भाई ओझा द्वारा भागवत कथा, 28 से 8 मार्च तक डॉ0 राघवाचार्य जी महाराज द्वारा बाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही स्वामी जी ने सभी से आग्रह किया है कि सभी श्रद्धालु कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए महायज्ञ के दर्शन एवं सेवा से वंचित न रहें।
प्रेस वार्ता में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार खेमका, कोषाध्यक्ष सुनील नेमानी, सचिव संजय अग्रवाल सहित विकास भावसिंहका, नवीन महेश्वरी, एस.एस. अग्रवाल, अनिल भावसिंहका, अमित पसारी, विवेक देरोलिया, मनमोहन अग्रवाल, कौशल राज शर्मा, अनूप सर्राफ, हृदयानन्द पाण्डेय, शशि भूषण त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, कृष्ण गोपाल तुलस्यान, डॉ. राजीव अग्रवाल, राजीव पाल, कृष्ण चौहान, सूर्य प्रकाश पटेल, अजय कुमार, अनित सारडा, राकेश तिवारी, अनिल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।