7 दिन बाद काम पर लौटे नर्सिंग अफसर, आश्वासन पर मानें अब तक अड़े थे MS के इस्तीफे पर...

Nursing officers returned to work after 7 days believe in assurance till now they were adamant on MS s resignation7 दिन बाद काम पर लौटे नर्सिंग अफसर, आश्वासन पर मानें अब तक अड़े थे MS के इस्तीफे पर...

7 दिन बाद काम पर लौटे नर्सिंग अफसर, आश्वासन पर मानें अब तक अड़े थे MS के इस्तीफे पर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस के इस्तीफे की मांग को लेकर 7 दिनों से धरने पर बैठे नर्सिंग ऑफिसर शुक्रवार की शाम को धरना समाप्त कर काम पर लौट आए। एमएस के इस्तीफे को छोड़ बाकी सभी मांगे अस्पताल प्रशासन ने मानते हुए उसकी लिखित कॉपी दी है।  

सहमति पत्र में दिए गए ये आश्वासन
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी और डिप्टी एमएस प्रो.सौरभ सिंह की ओर से नर्सिंग ऑफिसरों को  लिखित सहमति पत्र दिया गया है। जिसमें उनके धरना प्रदर्शन के दौरान उनके ऊपर किसी तरह की कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही न होने और भविष्य में उनकी समस्याओं के लिए एक ग्रीवांस कमेटी का गठन करने के साथ ही यह भरोसा दिलाया गया है कि भविष्य में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, इसके लिए नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ऑफिस की ओर से विश्वविद्यालय के नियमानुसार जो भी समस्याएं होंगी, उसका समाधान कराया जाएगा।

ग्रीवांस कमेटी में नर्सिंग अफसर भी शामिल
बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंग ऑफिसरों की मांगों पर 11 सदस्यीय ग्रीवांस कमेटी का गठन कर दिया है। इसमे फैकेल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो.एसके सिंह को चेयरमैन बनाया गया है। सहायक कुलसचिव सरसुंदरलाल अस्पताल सदस्य सचिव की भूमिका में रहेंगे। बता दें कि कमेटी में तीन नर्सिंग ऑफिसरों को भी शामिल किया गया है। कमेटी नर्सिंग ऑफिसरों की समस्याओं का समाधान की दिशा में कार्रवाई करेगी।