निलाद्री का सितार तो कंकणा बनर्जी का गायन भायेगा, कुल आठ कलाकार लगाएंगे बाबा के दरबार में हाजिरी....
Niladri's sitar will like Kankana Banerjee's singing, a total of eight artists will attend Baba's darabar. श्री संकट मोचन संगीत समारोह की पांचवी निशा में कुल 8 कलाकार हाजिरी लगाएंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन संगीत समरोह जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रसिकजनों के लिए आनंद की अनुभूति करा रहा है। कलाकारों और श्रोताओं के बीच अटूट रिश्ता बनता जा रहा है। कलाकार हनुमान जी के ड्योढ़ी पर हाजिरी लगाने को लालायित है तो शास्त्रीय संगीत से प्रेम करने वाले श्रोता संगीत साधना के लिए लालायित है। अबकी छह दिवसीय संकटमोचन संगीत समारोह विश्राम नहीं लेगा बल्कि शताब्दी वर्ष का आगाज करेगा।
पंचम दिन भी आठ कलाकार बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। रुद्रशंकर के कथक से आगाज होकर कंकणा बनर्जी के गायन से होते हुए नीलाद्री कुमार के सितार की प्रस्तुति होगी। वहीं नीरज पारिख बाबा के दरबार में कंठ साधना करेंगे तो पंडित तरुण भट्टाचार्य संतूर वादन करेंगे। विदुषी कलापिनी कोमकली का गायन होगा तो उस्ताद मोइनुद्दीन खां का युगलबंदी सारंगी से होते हुए पंडित नयन घोष के तबला सोलो से विश्राम होगा।