सावन का दूसरा सोमवार: नहीं टूट रहा भक्तों का कतार, शिवलिंग पर जल-दूध की धार...

सावन का दूसरा सोमवार: नहीं टूट रहा भक्तों का कतार, शिवलिंग पर जल-दूध की धार...


वाराणसी, भदैनी मिरर। देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा के जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में प्रमुख बाबा विश्वनाथ की नगरी में चहुओर  हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे। हाथों में गंगा जल और मन में भोलेनाथ के प्रति अटूट विश्वास लिए बाबा की मंगला आरती में 200 के करीब भक्त शामिल हुए।

मंगला आरती के बाद में भोर में 3.50 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए कपाट खोला दिया गया। सभी ने कतारबद्ध होकर काशी पुराधिपति को गंगा जल और दूध के साथ बेलपत्र, मदार, धतूरा चढ़ाया और सुख-समृद्धि की कामना की। 

वहीं इस पावन पर्व के अवसर पर बाबा दरबार की भव्य सजावट की गई है। पूरे परिसर में भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछे है। भक्त गर्भगृह के तीन गेटों से बाबा का झांकी दर्शन और जलाभिषेक कर रहे है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जा रहा है। सभी प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग करने की व्यवस्था की गई है। दर्शन करने आने वाले भक्तों को अपर कार्यपालक अधिकारी निखलेश मिश्रा प्रसाद वितरण कर रहे थे

बता दें कि सावन के चारो सोमवार को संध्या श्रृंगार आरती में होने वाले बाबा विश्वनाथ के विशेष श्रृंगार के क्रम में दूसरे सोमवार को भगवान का शिव-पार्वती रूप का श्रृंगार होगा। और भक्तो को दर्शन दिया जाएगा।