काशी विश्वनाथ के बाद शिव कचहरी के भी होंगे दर्शन, महाशिवरात्रि तक बनकर हो जाएगा तैयार...

After Kashi Vishwanath Shiv Kachari will also have darshan will be ready till Mahashivratri काशी विश्वनाथ के बाद शिव कचहरी के भी होंगे दर्शन, महाशिवरात्रि तक बनकर हो जाएगा तैयार...

काशी विश्वनाथ के बाद शिव कचहरी के भी होंगे दर्शन, महाशिवरात्रि तक बनकर हो जाएगा तैयार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ धाम के नवीन स्वरूप के सेकेंड फेज का काम भी अंतिम चरण में है। धाम में शिव कचहरी को भी बाबा दरबार में शामिल कर लिया गया था। जिससे दर्शनार्थी बाबा दर्शन के बाद सीधे शिव कचहरी का भी दर्शन कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि महाशिवरात्रि तक शिव की कचहरी भी (शिव सभा) बनकर तैयार हो जाएगी। बाबा की भव्य कचहरी धाम के चौक के बाई ओर बनाया जा रहा है।


महंत परिवार ने की थी मुख्य कार्यपालक से मुलाकात

 निर्माण को लेकर शिव कचहरी के महंत परिवार के सदस्य राजू पाठक, कमल मिश्रा, रमेश गिरी ने दो दिन पूर्व मंदिर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा से मुलाकात की थी और जल्द से जल्द निर्माण पूरी कराने की बात कही थी। जिसपर सीईओ ने भरोसा दिलाया कि महाशिवरात्रि से पूर्व बाबा की शिव कचहरी बनकर तैयार हो जाएगी और भक्तों को दर्शन मिलने लगेगा।

कचहरी की मान्यता
मंदिर के महंत बच्चा पाठक और नील कुमार मिश्रा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित शिव कचहरी से जुड़ी कई मान्यताएं है। जो लोग मुकदमे में फंस जाते हैं वो लोग इस कचहरी में अपनी फरियाद करते है। इससे उनके पक्ष में फैसला आता है। पुराने कचहरी में विभिन्न स्वरूपों में 108 शिवलिंग, पांचों पांडवा, काशी के छप्पन विनायक में 05 विनायक, कपिल मुनि की इकलौती प्रतिमा विराजमान थी। सभी मूर्तियां सुरक्षित रखी गई है। नए शिव कचहरी का निर्माण पूर्ण होते ही सभी विग्रह और शिवलिंग को वैदिक पूजन के साथ पुनः विराजमान कराया जाएगा।