जैतपुरा थाने का DCP वरुणा जोन आरती सिंह ने किया निरीक्षण, त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर दिया यह सख्त निर्देश...
आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर अतिसंवेदनशील थाना जैतपुरा का डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निरीक्षण किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस उपायुक्त (DCP) वरुणा जोन आरती सिंह ने अतिसंवेदनशील थाना जैतपुरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, बैरक, भोजनालय, कार्यालय, रजिस्टरों के रखरखाव का जायजा लिया. इस दौरान अभिलेखों का अवलोकन कर अद्यावधिक किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया.
इस दौरान उन्होंने त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर बकरीद को लेकर की गई तैयारी के बाबत प्रभारी निरीक्षक से पूछा. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की पोस्टर पार्टियां सक्रिय करते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पिकेट लगाते हुए फैंटम गश्त बढ़ाई जाए. चौकी इंचार्ज हर रोज शाम को गश्त करें. उन्होंने कहा की त्यौहारों को लेकर जो शासन के निर्देश है उसे हर हाल में जनता को बता दिया जाए और उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
डीसीपी ने महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर को चेक किया गया तथा महिला हेल्पडेस्क पर मौजूद महिला कर्मचारी को पीड़ित महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार व उनकी समस्याओं के समुचित समाधान व उनकी समस्या व समाधान के फीडबैक लेने हेतु दिशा निर्देश दिया. साथ ही यह भी निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए. लम्बित विवेचनाओं व मालों के निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही त्यौहारों की तैयारी कर ले.